Posts

जम्मू- कश्मीर और 370

Image
वो तारीख़ जब हलचले तेज़ होने लगी थी।हुन्दुस्तान के उस अभिन्न अंग में जिसे भारत का मुकुट कह लीजिये या जन्नते ऑफ jammu&kashmir जब 25 june से 5 august तक चाक-चौकस व्यवस्ता होने लगी थी,तो ऐसा लग रहा था जैसे कुछ बड़ी तब्दीली होने वाली है।तब उसी बीच ख़बर आती है कि अगर 370 से छेड़-छाड़ हुई तो देश में अमन(सुख -चैन) कायम नही रहेगा।ये संदेश कोई और नही वहाँ के रह चुकी वज़ीर-ए-आला का था।ये चुनौती भरी संदेश बहुमत भरी सरकार को दिया जा रहा था।जो कभी गठबंधन कर अपनी रोज़ी रोटी चलाया करती थी।ख़बर तुल पकड़ रही थी,मीडिया से जुड़े लोग अपनी-अपनी ख़बर के लिए भागदौड़ में लगे रहे ,इसी बीच ख़बर आयी कि कश्मीर में 40000 सेना भेजीं जा रही हैं।तब जातिवादी और अलगाववादी नेताओं ने पाकिस्तान के बोल-बोलनी शुरू की, जब कुछ ख़बर मिली कि ccs की बैठक होने वाली है तो सभी media houses में 370 की खबरें छा गई,वक़्त था 5 august का जब सारी देश की जनता जानना चाहती थी, कि ccs की बैठक में क्या चल रहा है। आखिर हो भी क्यू ना जो सारे media houses ने पहले ही कन्फर्म कर चुके थे।जनता की टकटकी 11 बजाने पर थी की कब संसद का कार्यवाही शुरू हो,बैठ...